Wednesday, December 25, 2024
Patna

भोपाल में आज होगा देश का पहला प्री-सीओपी:जलवायु परामर्श में मप्र दिखाएगा अपनी भूमिका

 

नई दिल्ली।भोपाल में आज होगा देश का पहला प्री-सीओपी:जलवायु परामर्श में मप्र दिखाएगा अपनी भूमिका का पहली बार भोपाल में आयोजन किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन के लिए वैश्विक प्रयास-भारत की प्रतिबद्धता में राज्य का योगदान विषय पर य​ह आयोजन 28 अक्टूबर को होगा।

कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य सहभागी रहेंगे। इसका मकसद जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख लीडर्स को एक मंच पर लाना है।

यह परामर्श अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के बैनर तले मप्रविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, नर्मदा समग्र, पब्लिक एडवोकेसी इनिशिएटिव फॉर राइट्स एंड वैल्यूज इन इंडिया और कम्युनिटी इकोनॉमिक्स एंड डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स सोसाइटी की मदद से हो रहा है।

इसका उद्देश्य साझा और समावेशी जलवायु समाधान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा नेशनल व इंटरनेशनल क्लाइमेट लीडर्स, शासकीय अधिकारी, पर्यावरण विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल होंगे। देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक, मप्र ने अपने आर्थिक विकास को महत्वाकांक्षी जलवायु लक्ष्यों के साथ जोड़ा है।

maahi Patel
error: Content is protected !!