राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धाा के लिए नवगछिया के श्रेयांश चयनित, दिया बधाई
पटना.नवगछिया.नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी के पुत्र श्रेयांश कुमार का चयन राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह दिसंबर में दिल्ली में आयोजित होगी। श्रेयांश उत्तर प्रदेश प्रयागराज शूटिंग अकादमी में तैयार कर रहा है।
श्रेयांश के पिता नवगछिया नगर परिषद के वार्ड सदस्य हैं। इससे पहले भी श्रेयांश राष्ट्र स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं।
पुत्र के सफलता पर मां रश्मिरथी और पिता प्रमोद यादव काफी खुश हैं। वहीं नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, डॉ गोपाल भारती ने बधाई दी है।
श्रेयांश का लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना है। उसने बताया कि इसके लिए वह काफी मेहनत कर रहा है।