यात्री गण ध्यान दें :दीपावली से छठ तक पटना समेत देश के कई शहरों के लिए 800 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
पटना.दीपावली व महापर्व छठ को लेकर रेलवे पटना समेत देश के विभिन्न शहरों के बीच 800 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 15 नवंबर तक चलेंगी। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित दानापुर मंडल के नौ प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
यात्रियों के लिए अस्थाई शेड, पेयजल की व्यवस्था, अतिरिक्त टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, चिकित्सा सुविधा व पूछताछ के अलग से काउंटर बनाए गए हैं। सोमवार को दीपावली-छठ के दौरान रेलवे की व्यवस्था के संदर्भ में दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
महावीर मंदिर की ओर से सर्कुलेटिंग एरिया में नहीं जाएंगी गाड़ियां
छठ पूजा के दौरान पटना स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में महावीर मंदिर की तरफ से गाड़ियों की इंट्री नहीं होगी। ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए 6 से 9 नवंबर तक पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिन यात्रियों को गाड़ी पार्किंग की आवश्यकता है, वे जीपीओ गोलंबर के समीप नए पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे।