Saturday, November 23, 2024
Samastipur

Samastipur: दूध की भांति हरा चारा भी संग्रहण कर किसानों को मुहैया करायेगी : उमेश

समस्तीपुर उजियारपुर : प्रखंड के सातनपुर पूर्वी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रथम बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रामईश्वर साह ने की. संचालन पर्यवेक्षक मो. समीर ने किया. समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. इसमें वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक का बोनस राशि का वितरण किया गया. समिति से जुड़े 179 दुग्ध उत्पादकों के बीच 155465 रुपये के अलावा 4 मवेशी पालकों को साइकिल एवं दो को स्मार्ट फोन दिया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में किसानों को संबोधित करते हुए मिथिला मिल्क यूनियन के चेयरमैन उमेश राय ने कहा कि मिथिला डेयरी दुग्ध उत्पादकों को विशेष सुविधा दे रही है. उन्होंने अपने मवेशियों का बीमा करवाने की अपील की. चेयरमैन ने कहा कि निकट भविष्य में दूध की भांति हरा चारा भी समिति संग्रहण कर किसानों को मुहैया करायेगी.

मौके पर समिति अध्यक्ष गंगा राय, प्रभारी संग्रहण भागवत दयाल यादव, निदेशक मंडल सदस्य रामप्यारी देवी, प्रमुख रंजू कुमारी, संग्रहण पदाधिकारी रावली यादव, पर्यवेक्षक मो. समीर, पूर्व मुखिया कमलकांत राय, मुखिया वीणा देवी, सरपंच अनिल राय, रघुनाथ राय, सीता देवी, नूतन देवी, रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!