Saturday, November 23, 2024
Dalsinghsarai

आरबी कॉलेज में आईक्यूएसी एवं इंटेक दरभंगा चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता आयोजित, किया गया सम्मानित

 

 

दलसिंहसराय,रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय दलसिंहसराय में प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय सह डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में इंटेक द्वारा आयोजित नगर स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई.नगर स्तरीय इस प्रतियोगिता में नगर के सरकारी विद्यालय की सातवीं से दसवीं तक की कक्षा के छात्रों ने भाग लिया.निर्णायक की भूमिका में डॉ. सोहित राम,संजय कुमार सुमन, डॉ. मुकेश कुमार झा, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद उपस्थित थे.

 

क्वालिफाइंग राउंड में कुल छः विद्यालय के बहत्तर छात्रों ने भाग लिया.जिसमें राष्ट्रीय उच्च विद्यालय,दलसिंहसराय के राज कुमार एवं कृष्णा राज,उच्च माध्यमिक विद्यालय,अजनौल के खुशी कुमारी एवं नव्या रानी, उच्च माध्यमिक विद्यालय,केवटा के कृति कुमारी एवं पल्लवी कुमारी, मध्य विद्यालय धनपत प्रिया के मनीष कुमार एवं खदीजा मरियम, सीएच स्कूल के कायनात प्रवीण एवं काजल कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय के सृष्टि कुमारी एवं पुष्पा कुमारी ने क्वालिफाइ किया.फाइल राउंड में उच्च माध्यमिक विद्यालय, केवटा से कृति कुमारी एवं पल्लवी कुमारी ने फाइनल राउंड में सफलता हासिल करते हुए राज्यस्तरीय हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित की.

 

ये दोनों सफल छात्र को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इंटेक, दरभंगा चैप्टर के संयोजक सह बिहार सरकार, उच्च शिक्षा के अकादमिक सलाहकार, प्रोफेसर नवीन कुमार अग्रवाल ने इस प्रतियोगिता हेतु आर. बी. कालेज, दलसिंगसराय का चयन किया था. नगर स्तरीय इस प्रतियोगिता के सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया.

 

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर झा ने विविध विद्यालयों से आए हुए छात्रों एवं प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि इंटेक एक ऐसी संस्था है,जो भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को संरक्षित करते हुए जन मानस में उसके प्रति श्रद्धा उत्पन्न करने हेतु प्रेरित करती है.इंटेक हर वर्ष विविध तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर देश की युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व में निखार लाने का सफल प्रयास करता है.

 

आज की इस क्विज प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त छात्रों ने अव्वल प्रदर्शन किया. उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए स्वाध्याय, सद् संगति एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी.छात्र अपना सर्वांगीण विकास करते हुए अपने देश की स्मृद्धि व उन्नति में अपना सर्वोत्तम योगदान दें.मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ .विमल कुमार, डॉ.अपूर्व सारस्वत, डॉ. राजकिशोर,अनूप कुमार, डॉ.मिथिलेश कुमार,डॉ. श्रुति कुमारी,शिवानी प्रकाश आदि,विविध विद्यालयों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!