Saturday, October 26, 2024
Samastipur

दीपावली, छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखे लिस्ट

 

समस्तीपुर : दीपावली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार से खुलने, पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 60 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जो इस फेस्टिवल अवधि के दौरान 1129 फेरे लगाएगी. इसी क्रम में इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त 3 जोड़ी एवं एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 3 नवंबर को 20.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 5 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर एवं 5 नवंबर को सहरसा से 10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1, साधारण श्रेणी के 13 कोच होंगे. इस ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- छपरा के रास्ते किया जाएगा. 04520 अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 25 अक्टूबर को 19 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 19 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04519 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को दरभंगा से 21.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

06055 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बटूर से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 06056 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी. 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर को 16.35 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अक्टूबर को 10.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!