Thursday, November 21, 2024
Patna

मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल दिसंबर तक चलेगी, 9-9 फेरे बढ़े:बढ़ा टाइम-टेबल

“मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल दिसंबर तक चलेगी, 9-9 फेरे बढ़े:बढ़ा टाइम-टेबल

पटना।दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागम के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। साथ कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनकी परिचालन अवधि में वृद्धि भी की गई है।

इसी कड़ी में हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पुणे के मध्य चलायी जा रही मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9-9 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इस ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल विस्तारित अवधि के साथ 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को सुबह 5.35 बजे पूणे पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 05290 पूणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल विस्तारित अवधि के साथ दिनांक 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूणे से सुबह 6.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रूकती है। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 5, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच हैं।

maahi Patel
error: Content is protected !!