Thursday, October 24, 2024
Patna

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान को लेकर 12 ट्रेनें रद्द

 

पटना.ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान दाना के कारण गुरुवार को 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, 15227 एसएमवीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

 

 

इसके साथ ही 25 अक्टूबर को 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस और 26 अक्टूबर को 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। उधर पर्व-त्योहार के मद्देनजर 05573/05574 पाटलिपुत्र-सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक झंझारपुर तक होगा।

 

उधर, 13233/13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस की रैक से राजगीर और तिलैया के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब गुरपा तक होगा। 03322 राजगीर-तिलैया-गुरपा एक्सप्रेस स्पेशल 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन राजगीर से सुबह 10:55 बजे खुलेगी और दोपहर 1:30 बजे गुरपा पहुंचेगी। 03321 गुरपा-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल 24 अक्टूबर से 30 नंवबर तक प्रतिदिन गुरपा से दोपहर 2 बजे खुलकर शाम 4:30 बजे राजगीर पहुंचेगी। 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा।

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!