Sunday, December 22, 2024
Samastipur

छात्रों को मोटिवेशन के लिए बाहर नहीं बल्कि अपने अंदर झांकना चाहिए : एसपी

 

समस्तीपुर.पूसा.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में चल रहे दीक्षारंभ कार्यक्रम के चौथे दिन समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे छात्रों संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को मोटिवेशन के लिए बाहर नहीं बल्कि अपने अंदर झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप जो काम कर रहे हैं उस काम के दौरान अपना ध्यान केवल और केवल उसी काम की ओर केंद्रित रखें। इसके बाद सफलता आपके कदम चूमेगी।

 

 

उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पैसे और प्रसिद्धि के आगे न भागें। लोगों की भलाई करें, लोगों को माफ करना सीखें तथा सभी छात्र मिलजुलकर आगे बढ़े। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने छात्रों के सवालों के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम से पूर्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि एसपी ने बेहद कम समय में अपनी प्रतिभा से सभी लोगों को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा और अनुसंधान का एक उत्कृष्ट माहौल तैयार हो गया है। इस वजह से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में अपना और विवि का नाम रोशन कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!