राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के आयुष द्वितीय स्थान पर,दिया बधाई
बेगूसराय.राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रू पटना के तत्वावधान में आयोजित तरंग कला उत्सव में बेगूसराय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले 21 और 22 अक्टूबर को सम्पन्न हुए प्रतियोगिता में कला की अलग-अलग विधाओं में बच्चों ने अपना जलवा दिखाया। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय विष्णुपुर के संबद्ध अभ्यास विद्यालयों में से 4 अभ्यास विद्यालय के बच्चो ने बाजी मारी है।
जिसमें मध्य विद्यालय विष्णुपुर का छात्र आयुष कुमार ने राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि की सूचना पाकर सभी अभ्यास विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिवार ने भी आयुष को मंगल शुभकामनाएं भेंट करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्य स्तरीय तरंग खेल उत्सव आगामी 24 से 25 अक्टूबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर में होना सुनिश्चित है।