समस्तीपुर:दियारांचल से गुजरने वाली सड़क के चौड़ीकरण का मार्ग प्रशस्त,कैबिनेट से मंजूरी मिला
समस्तीपुरमोहिउद्दीननगर-कुरसाहा-बाकरपुर-सुल्तानपुर-घटहाटोल-महमद्दीपुर-दुबहा होते हुए बोचहा घाट तक तक जाने वाली सड़क निर्माण को लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई. इसके निर्माण कार्य पर करीब 69 करोड़ की प्राक्कलित राशि खर्च की जायेगी. दियारांचल के आठ पंचायतों की हजारों की आबादी विशेष कर बाढ़ के दिनों में जो परेशानियां झेलते थे, उनसे न सिर्फ निजात मिलेगी, अपितु कॉर्न बेल्ट के किसानों को भी अपने कृषि उत्पादों को सुदूर बाजारों में बेचने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
Samastipur News:
सड़क के चौड़ीकरण के बाद दियारांचल के विकास को गति मिलेगी. यह जानकारी बुधवार को विधायक राजेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विधायक पद से निर्वाचित होने के बाद इस सड़क की चौड़ीकरण की अहमियत को देखते हुए कई बार पथ निर्माण विभाग व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. सिंगल लेने होने के कारण बड़ी आबादी को हो रही परेशानियों के बाबत पथ निर्माण के विभाग के वरीय अधिकारियों, मंत्री व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था.
इस सड़क के निर्माण को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिलने व चिर-प्रतीक्षित मांग पूरी होने पर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, राधे साह, बैजू राय, प्रमोद सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व मुखिया हरिवंश सिंह, मुखिया प्रिंस सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू सिंह, भाई रणधीर, भारतेन्दु सिंह, संजीव जायसवाल, जीतू चौधरी, संतोष सिंह, विनय सिंह, सुरेंद्र पासवान, अमित कुमार गुल्लू, जदयू नेता धर्मेंद्र साह, वकील पासवान, सुधीर पासवान ने सरकार व विधायक को बधाई दी है.