“आज का मौसम:बेगूसराय एवं समस्तीपुर में कहीं-कहीं होंगी हल्की बारिश,दिन और रात के तापमान में अब गिरावट
“आज का मौसम:समस्तीपुर.उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। उत्तर बिहार के जिलों के आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। हालांकि बेगूसराय एवं समस्तीपुर के दक्षिणी दिशा के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
इस दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट आने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
पूर्वानुमानित अवधि में पुरवा हवा चलने का अनुमान है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को 23 से 27 अक्टूबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। इस पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में औसतन 5-6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।