हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर चार युवकों ने इंजीनियर को पीटा, दो गिरफ्तार
पटना.किऊल -जसीडीह रेलखंड के झाझा जसीडीह के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक इंजीनियर को चार दबंग युवकों ने सीट पर बैठने को लेकर बुरी तरह से मारपीट किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घायल इंजीनियर की शिकायत पर झाझा जीआरपी व आरपीएफ की मदद से किऊल रेलवे स्टेशन पर दो दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो भागने में सफल रहा।
घायल इंजीनियर की पहचान झारखंड के देवघर जिला निवासी पारुल कुमार के रूप में की गई है। घायल ने बताया कि वह दिल्ली में इंजीनियर है, और वह छुट्टी पर अपने घर आया था। जब वह शुक्रवार की शाम मधुपुर दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस बोगी संख्या बी-12 में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दिल्ली के लिए सफर की शुरुआत की थी। तो जसीडीह रेलवे स्टेशन पर वह अपनी बोगी में बैठा था। तभी चार युवक उसी बोगी में चढ़ गए जबकि उन लोगों का उस बोगी में सीट भी नहीं था। लेकिन जबरदस्ती उसके सीट पर बैठ गया।
विरोध करने पर जैसे ही ट्रेन खुला एक-एक कर चार दबंग पहुंच गए और पारुल के साथ मारपीट शुरू कर दिया। वहीं, झाझा जसीडीह के बीच ट्रेन में उसके साथ लात घुसो से बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित इंजीनियर ने ट्रेन जैसे ही झाझा रेलवे स्टेशन पहुंची वह जीआरपी और आरपीएफ को आवेदन देकर शिकायत की। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सहित अन्य पहुंचे थे।
जिनके द्वारा पूरे मामले की जांच की गई और जैसे ही ट्रेन किउल रेलवे स्टेशन पहुंची उससे पहले ट्रेन पर सफर कर रहे दो दबंग शुभम कुमार और आदित्य विनोद जो कि देवघर जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे किउल पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि ट्रेन किउल रेलवे स्टेशन पर 15 से 20 मिनट तक रुकी और घायल इंजीनियर पारुल का इलाज किया गया। उसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।