Monday, October 21, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. एमपी शर्मा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता- मंत्री

समस्तीपुर : बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र डॉ. एमपी शर्मा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. समस्तीपुर अल्ट्रासाउंड स्थापित करने का श्रेय उन्हीं हो जाता है. ये बातें मंत्री उनके आदर्शनगर स्थित उनके आवास सह अस्पताल में उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि डॉ. शर्मा के बाद भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है. उन्होंने अपने कार्यों से समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

 

 

उनकी इस प्रतिमा को देखकर लोगों को उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी. उनके गुणों का स्मरण होता रहेगा. समस्तीपुर सुरक्षित की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि महेन्द्र बाबू ने केवल कुशल चिकित्सक थे, अपितु बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति भी थे.

 

 

विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार ने उनसे जुड़े अपने संस्मरणों को बताया. कहा कि गरीबों के वे हमर्दद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रो. नरेश कुमार विकल ने की. संचालन शिक्षक नेता अनंत कुमार राय कर रहे थे. स्वागत भाषण डॉ. सुधीर कुमार ने किया. मंत्री सहित अतिथियों का स्वागत डॉ. डीपी तिवारी और डॉ. अमृता ने किया. मौके पर पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, दुर्गेश राय, उपमेयर रामबालक पासवान, डॉ. विजय कुमार, डॉ. एके पांडेय, सुनील कुमार ठाकुर,

 

 

 

विजय कुमार शर्मा, विमला सिंह, अनिल सिंह, श्यामसुन्दर सिंह त्यागी, राकेश कुमार ठाकुर, विश्वेश्वर ठाकुर उर्फ जिला केसरी, अधिवक्ता रामकिशोर राय, उमेश ईस्सर, अवकाश प्राप्त एचएम विरेन्द्र कुमार झा, कृष्ण कुमार, मनमोहन चौधरी, अखिलेश ठाकुर, बनारसी ठाकुर, डॉ. विजय कुमार, इंजीनियर उपेन्द्र प्रसाद शर्मा, उनकी पत्नी प्रभा शर्मा, पुष्पा शर्मा, रविन्द्र प्रसाद शर्मा उर्फ लिपु जी, डॉ.साकेत सौरभ,संजय कुमार सिंह, शकुंतला वर्मा, अनुपम कुमार सिंह, निलेश कुमार अप्पू, गिरीश कुमार चौधरी, अविनाश कुमार बादल आदि मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत उनके भतीजे उमेश कुमार शर्मा कर रहे थे.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!