Sunday, October 20, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:काली मंदिर रामपुर जलालपुर में धूमधाम से होगी पूजा अर्चना, लगेगा मेला 

 

 

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर स्थित नवयुवक संघ के तत्वावधान में माँ काली पूजा समिति,रामपुर जलालपुर की बैठक रामजानकी ठाकुरबाड़ी पर आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता वालेन्दु शेखर ने किया जिसमे वर्षवार प्रतिक्षारत मूर्तिं निर्माताओं की सूची में से रविभूषण राय ,कृष्ण कुमार कुंदन जबकि सार्वजनिक व्रती के रूप में कन्हैया चौधरी का चयन किया गया.

 

 

साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजन का भी निर्णय लिया गया.जिसमें 31 अक्टूबर दीवावली रात महाकाली निशा पूजा व नाटक, 01 नवंबर को देवी पूजन व 1101 थाली से रात्रि भव्य महाआरती व देवी जागरण, 02 नवंबर को वैदिक आरती (गंगा आरती) रात्रि में अल्ला उद्दल, 03 नवंबर को संध्या आरती रात्रि में अल्ला उद्दल(विदेशिया),04नवंबर को भव्य शोभायात्रा संग प्रतिमा विसर्जन एंव 05 नवंबर को ब्राह्मण भोजन का निर्णय लिया गया.

 

 

साथ ही पूजा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की समिति बनायी गयी.जिसमे मंदिर पूजन समिति का प्रभार प्रशांत कुमार व पंकज चौधरी,कार्यक्रम समिति का प्रभार कृष्ण कुमार कुंदन,अनुशासन समिति का प्रभार बालेंदु शेखर व मुकेश कुमार,प्रकाश समिति का प्रभार कन्हैया चौधरी,मंदिर सजावट समिति का प्रभार शालीन कुमार व गोपेश कुमार,गंगा आरती समिति का प्रभार आयुष कुमार

 

व शालीन कुमार,महाआरती समिति का प्रभार जनार्दन कुमार व आयुष कुमार,प्रसाद वितरण समिति का प्रभार धर्मेंद्र व रामबाबू चौधरी को दिया गया. बैठक में,कृष्ण कुमार कुंदन,आयुष कुमार, कन्हैया चौधरी,शालीन कुमार,जनार्दन चौधरी,अबनीष कुमार,ओमप्रकाश भारतेंदु,सुधीर चौधरी,विकास चौधरी,सीताराम चौधरी,आदित्य,बिट्टू , खुरखुर,पुरारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!