समस्तीपुर :भारत दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों में से एक : डाॅ राय
समस्तीपुर :रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने राजस्थान के बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में 18-19 अक्टूबर को आयोजित इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन के 61 वें वार्षिक सम्मेलन सह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में 19 अक्टूबर को वैश्विक राजनीति में भारत की भूमिका विषय पर अपना पेपर प्रस्तुत किया.
डॉ राय ने अपना पेपर प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत को मुख्य रूप से एक गरीब विकासशील देश के रूप में देखा जाता था. उन्होंने कहा कि यह पेपर जांच करता है कि एशिया और विश्व स्तर पर भारत की उभरती आर्थिक स्थिति कैसे इसकी आत्म-छवि और धारणा को फिर से परिभाषित कर रही है. एक नई राजनीतिक भूमिका उभर रही है. भारत आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों में से एक है. जिसकी उपस्थिति सभी प्रमुख देशों में है. इस पैनल में कुल सत्तर पेपर लिस्टेड थे. जिसमें से अधिकांश ने प्रस्तुत किया.