पूर्व विधायक की दबंग पत्नी, खुलेआम की फायरिंग:छत पर लहराया पिस्तौल,वीडियो वायरल
पटना.जमुई पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी की पत्नी रश्मि कुमारी का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। उनके हाथ में पिस्तौल है। जिससे वे फायर कर रहीं हैं। फायरिंग करते ही तेज आवाज भी वीडियो में आ रही। ये काम उन्होंने अपने घर की छत पर खुलेआम किया। जैसे कोई पटाखा हो।
सुधीर कमार 2015 में सिकंदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक थे। सिकंदरा की रहने वाली रश्मि कुमारी ने सुधीर कुमार चौधरी उर्फ बंटी चौधरी से प्रेम विवाह किया था।
सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस बुधवार दोपहर रश्मि कुमारी के मायके पहुंची जहां उसके परिजनों से पूछताछ की गई। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इस मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि 5 साल पहले दीपावली के दौरान लिया गया वीडियो है। पटका छोड़ने वाला बच्चों का बंदूक है।