Sunday, November 24, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण,दिये कई निर्देश

समस्तीपुर :शिवाजीनगर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. डीएम दोपहर अचानक आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे. उपस्थित कार्यपालक सहायक राकेश कुमार से आवेदन के निष्पादन की रिपोर्ट तलब की. रजिस्टर पंजी काे खंगाला. कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.

आपूर्ति कार्यालय में जाकर एमओ व कर्मियों से पूछताछ की. नया राशन कार्ड बनाने, नाम हटाने व नया नाम जोड़ने को लेकर निष्पादन संबंधित पंजियों को खंगाला. इस क्रम में डीएम ने जन शिकायत से संबंधित आवेदनों के निष्पादन को लेकर जानकारी तलब की. डीएम श्री कुशवाहा प्रखंड कार्यालय विभिन्न कक्षों में जाकर कर्मियों के कार्य की जानकारी ली. पीएचसी दवा काउंटर पर बैठे कर्मियों से दवा की उपलब्ध और वितरण से संबंधित जानकारी लेकर रजिस्टर पंजियों का जांच की.

 

शिवाजीनगर थाना भवन के बारे में पूछताछ करते हुए नये थाना भवन बनाने को लेकर विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. थाना के आगे लगने वाले हाट परिसर में कूड़े की सफाई कराने का निर्देश दिया.

लौटने दौरान डीएम ने डुमरा मोहन में बन रहे नये प्रखंड व अंचल भवन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत के किसानों ने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. मौके पर एसडीओ आकाश कुमार, डीएसओ महबूब आलम, डीसीएलआर अमित कुमार, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, एमओ नूरजहां, सीडीपीओ प्रियंका, पीओ रजनीश कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार, बीएओ उमेश बैठा, बीइओ रामजन्म सिंह, पीएचसी प्रभारी डा अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!