समस्तीपुर नियोजन इकाई से 36 शिक्षकों के बीटेट का मूल प्रमाण-पत्र गायब
समस्तीपुर.जिले के सरायरंजन प्रखंड के शिक्षक नियोजन इकाई से 36 नियोजित शिक्षकों का बीटीईटी का मूल प्रमाण पत्र गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इससे पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। शिक्षकों की परेशानी देखते हुए बीडीओ ने स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर सनहा दर्ज करा दिया है।
इसकी सूचना डीइओ समस्तीपुर को भी भेज दी गई है। बता दें कि सरायरंजन प्रखण्ड नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2014 में शिक्षक नियोजन कराया गया था। शिक्षक नियोजन के दौरान शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल अंक प्रमाण-पत्र प्रखण्ड नियोजन इकाई के पास जमा कराया गया था।
अब जब शिक्षकों ने अपनी काउंसिलिंग के लिए मूल प्रमाणपत्र की मांग की तो कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों में खोजे जाने के बावजूद 36 शिक्षकों का मूल बीटीइटी का अंक प्रमाण-पत्र नहीं मिला। इसका पूर्ण विवरण संलग्न कर बीडीओ ने थाना में सनहा दर्ज करा दिया है।