Wednesday, October 16, 2024
Patna

जानें होम डिलीवरी को लेकर क्या है प्लान, बिहार में शुरू होगा बालू खनन का काम

 

पटना।Bihar Sand: बिहार में 16 अक्तूबर से करीब 236 घाटों से बालू खनन और बिक्री शुरू होगी. खान एवं भूतत्व विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. फिलहाल एनजीटी के निर्दश पर 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू खनन बंद है. 15 जून को बालू खनन बंद होने के पहले तक राज्य मे करीब 152 घाटों से बालू खनन हो रहा था. ऐसे मे 16 से बालू खनन शुरू होने पर करीब 55 फीसदी घाटो की संख्या मे बढ़ोतरी हो जायेगी.

 

 

सूत्रों के अनुसार राज्य में कुल 891 बालू घाट है. इनमें 488 पीला और 403 सफेद बालू के घाट है. इसमें से 236 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. अन्य घाटो की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है.

 

राज्य सरकार का मकसद अधिक से अधिक घाटो से बालू का खनन शुरू करना है. इससे आम लोगो को निर्माण कार्य के लिए कम समय मे उचित कीमत पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही राज्य सरकार को राजस्व मे भी बढ़ोतरी हो सकेगी.बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के चारो तरफ लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी पेट करना होगा.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!