Friday, November 22, 2024
Patna

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन

 

पटना.बरौनी के रास्ते सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते पाटलिपुत्र और सहरसा के मध्य 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03388/03387 का परिचालन किया जायेगा।

 

गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 16 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11.00 बजे खुलकर 11.28 बजे सोनपुर, 11.40 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.00 बजे बेगूसराय, 14.30 बजे खगड़िया, 14.50 बजे मानसी, 15.45 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

 

इसी तरह गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 13.35 बजे खुलकर 13.53 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 14.50 बजे मानसी, 15.02 बजे खगड़िया, 15.36 बजे बेगूसराय, 16.00 बजे बरौनी, 17.38 बजे हाजीपुर एवं 17.53 बजे सोनपुर रुकते हुए 19.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी, बेंगलूरू एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!