बिहार के नदियों से गाद हटाने के लिए केंद्र सरकार बना रही नीति,गंगा समेत इन नदियों से हटाया जायेगा गाद
पटना.गंगा समेत बिहार के नदियों में गाद बड़ी समस्या बन गई है। नदियों के उथला होने कारण बाढ़ का पानी तेजी से रिहाइसी इलाकों में फैलने का खतरा रहता है। इसको लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय के सचिव देबाश्री मुखर्जी और बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीना की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा बनाए जाने वाले गाद प्रबंधन नीति पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही बिहार की नदियों में गाद की समस्या को नियंत्रित करने और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए एक व्यापक और वैज्ञानिक नीति की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके लिए नदियों में गाद हटाने और उनके पुनः भराव को नियंत्रित करने के ठोस उपायों पर मंथन किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव के द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को ज्वाइंट प्रोजेक्ट ऑफिस में शामिल करने की मांग की गई।
ताकि बिहार के जल संसाधन प्रबंधन परियोजनाओं में राज्य सरकार की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। जल संसाधन के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि बैठक में बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई।