बेगूसराय वॉलीबॉल अंडर-14 का बना विजेता:फाइनल मुकाबले में गोपालगंज को हराया
पटना.भागलपुर। खेल विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय वॉलीबॉल अंडर -14(बालक)खेल प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने सीधे सेटों में गोपालगंज को 25-19,25-23,25- 21 से हराकर विजेता का खिताब जीता। जिला खेल पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल एवम स्मृतिचिह्न से किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया।
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा किया गया, जो बनारस में दिसंबर माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप पटना में लगाए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता एवं उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी निर्णयक को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी आनंद कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त इस प्रतियोगिता के संयोजक सह जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार सिंह, बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नीलकमल राय सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इधर,
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ अजय कुमार राय, एथलेटिक संघ के सचिव नसर आलम, बरतोलन संघ के सचिव नीरज कुमार राय, रग्बी संघ के सचिव कुणाल कर्ण, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शंभू कुमार सहित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, श्री कुमार, हीरा कुमार, शुभम, कुणाल, प्रताप, करुणेश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह ,अमन कुमार, सहित शारीरिक शिक्षक संजीव राय, चंद्रभूषण राय, किरण कुमारी, सतीश चंद्र,मृणाल किशोर,कुमार हीरा, अमीर खान, राकेश कुमार, रविकांत रंजन सहित अनेक खेल प्रेमी एवम शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।