मैट्रिक पास युवाओं को भारतीय रेल का तोहफा, समस्तीपुर रेल मंडल में बुकिंग क्लर्क बनकर हर माह कमा सकते हजारों ।
समस्तीपुर, [प्रकाश कुमार]। युवाओं को आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर भले की कुछ शिकायतें हों, लेकिन एक बार फिर भारतीय रेल ने उनको उपार्जन करने का एक बेहतर मौका दिया है। यदि 10वीं पास हैं तो बुकिंग क्लर्क बनकर हजारों रुपये प्रतिमाह कमाने का अवसर मिल सकता है। समस्तीपुर रेल मंडल के 12 स्टेशनों पर अब प्राइवेट कर्मी ही बुकिंग क्लर्क की तरह टिकट काटेंगे। मंडल के चयनित 12 स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की बहाली की जाएगी। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया है। इन एसटीबीए का कार्यकाल मात्र तीन वर्षों का ही होगा। इसलिए एसटीबीए की बहाली भी तीन वर्षों के लिए ही की जाएगी। इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। फिलहाल चयनित स्टेशनों में केवल एनएसजी-5 व एनएसजी-6 श्रेणी के स्टेशनों को ही शामिल किया गया है, जहां एसटीबीए की बहाली की जानी है। इसके तहत स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट देने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने की तिथि भी रेलवे ने घोषित कर दी है।
इन स्टेशनों पर होगी तैनाती
समस्तीपुर रेल मंडल के बिरौल, खजौली, महवल, पंडौल, सेमरा, छौरादानो, ओलापुर, ललितग्राम, प्रतापगंज, निर्मली, घोघडीहा एवं राजनगर स्टेशन पर एसटीबीए का चयन किया जाएगा। आवेदक अपना आवेदन पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) के कार्यालय में पंजीकृत डाक, कुरियर, साधारण डाक या हाथों हाथ 18 फरवरी तक किसी भी कार्य अवधि में सुबह 11 से संध्या 5 बजे के बीच जमा कर सकते है। अभ्यर्थी जिस स्टेशन के लिए आवेदन करेंगे लिफाफे के ऊपर स्टेशन का नाम लिखना अनिवार्य किया गया है।
तीन साल के लिए बुकिंग एजेंट की नियुक्ति
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। आवेदन के साथ आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, दो हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट, स्व अभिप्रमाणित फोटो सहित मांगे गए तमाम कागजात देना होगा।
मैट्रिक पास होना अनिवार्य
स्टेशन बुकिंग एजेंट में आवेदन करने के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक की आयु 18 वर्ष अनिवार्य की गई है। मैट्रिक पास बेरोजगारों को रोजगार देने का मौका कहा जा सकता है। लेकिन रेलवे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आवेदक से लिखित में सरकारी, गैर सरकारी विभाग या स्टेशन बुकिंग एजेंट नहीं होने का लेने के बाद ही नियुक्ति की जाएगी। मतलब साफ कि नौकरीपेशा को स्टेशन बुकिंग एजेंट नहीं बनाया जाएगा। जो कहीं स्टेशन बुकिंग एजेंट हैं उसे भी नहीं बनाया जाएगा।
रेलवे देगा संसाधन
रेलवे स्टेशनों पर टिकट काटने के लिए बहाल होने वाले एसटीबीए को रेलवे संसाधन उपलब्ध कराएगा। रेलवे स्टेशन पर बने निर्धारित बुकिंग काउंटर पर टिकट काटने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, टिकट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन बेचे गए टिकट की पूरी विवरणी भी रेलवे को देनी होगी। जिसके आधार पर उसका कमीशन तय किया जाएगा।
बिक्री हुए टिकटों का स्टेशन मास्टर को देना होगा हिसाब
बिक्री हुए टिकटों का स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट को हर रोज हिसाब देना होगा। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट वर्तमान बुकिंग काउंटर से टिकट जारी करेंगे। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट रेलवे के सरकारी नौकरी के हकदार नहीं होंगे। भारतीय रेल के पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति होगी। नियुक्ति ठेके पर आधारित होगी और 10 दिनों की नोटिस पर इसे समाप्त किया जा सकता है। समस्तीपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का चयन किया जाना है। कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकटिंंग प्रणाली द्वारा कमीशन दर पर अनारक्षित टिकट देने के लिए तीन वर्ष के लिए चयन किया जाना है।
सोर्स-जागरण।