Thursday, October 3, 2024
Patna

नेपाल में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी, बाढ़ और भूस्खलन से 240 से अधिक की मौत,बिहार में तबाही की आशंका 

Rain Alert: पटना..नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने अधिकारियों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कोशी और बागमती प्रांतों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में भारी वर्षा होने की संभावना है. यह चेतावनी जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दोनों प्रांतों के कुछ हिस्सों में और अधिक भारी बारिश के संभावित खतरों का उल्लेख करने के बाद आयी है.

 

नेपाल सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए), मुख्य जिला अधिकारियों और स्थानीय सरकारों से आपदाओं के संभावित जोखिम के प्रति सावधान रहने का आग्रह किया. मंत्रालय ने जनता से भी सतर्क रहने और भारी वर्षा और उसके परिणामों के संभावित जोखिमों को कम करने के लिए तैयार रहने की अपील की. नेपाल के गृहमंत्री ने कहा, मैंने कोशी और बागमती प्रांत के मुख्य जिला अधिकारियों और आपदा के खतरे वाले प्रांतों में सभी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. लेखक ने बारिश के चलते होने वाले भूस्खलन और बाढ़ के मरद्देनजर प्रमुख राजमार्गों और सड़कों की स्थिति को देखते हुए यात्रियों से यात्रा करते समय सावधान रहने का आग्रह किया.

 

अब तक 13071 लोगों को बचाया गया

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 13,071 लोगों को बचाया गया है. वर्षा के चलते रविवार तक कई प्रांतों में व्यापक तबाही हुई है, जिससे हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. शुक्रवार से ही पूर्वी और मध्य नेपाल के बड़े हिस्से जलमग्न हैं. नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस सहित 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को खोज, बचाव और राहत वितरण के लिए तैनात किया गया है.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!