Thursday, October 3, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipur

“2 पूजा स्पेशल ट्रेनें त्योहारों में यात्रियों को देंगी राहत:अक्टूबर से दिसंबर तक चलेंगी;मुजफ्फरपुर,बेतिया समेत 4 जिलों से गुजरेगी

पटना.दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व पर प्रवासियों समेत अन्य यात्रियों की सुविधा को लेकर 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन नरकटियांगज रेलखंड से होकर किया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। कहा गया है कि साबरमती व सीतामढ़ी के बीच एक विशेष ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन अक्टूबर व नवंबर महीने में साप्ताहिक रूप से चलेगी।

रेल अधिकारियों ने बताया कि 5 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09421 साबरमती से सीतामढ़ी के लिए प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। यह ट्रेन अजमेर से लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज और रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 09422 सीतामढ़ी से 6 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को इसी रास्ते साबरमती के लिए चलेगी।

इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस से मालदा टाउन के बीच ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा से मालदा टाउन के बीच 2 नवंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09028 मालदा टाउन से बांद्रा के बीच 5 अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेनें रतलाम से गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर से होकर चलेंगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!