Monday, November 25, 2024
Samastipur

विजेता टीम के खिलाड़ियों को डीएम व एसपी ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

 

समस्तीपुर :हाजीपुर.राज्य स्तरीय खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को वैशाली और भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें भागलपुर की टीम ने प्रथम विजेता के रूप में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, वैशाली की टीम को द्वितीय स्थान और बक्सर तथा गया टीम ने तृतीय स्थान पर रही।

 

दरअसल, खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरणपटना एवं जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता सोमवार को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गया। खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वैशाली और भागलपुर के बीच सोमवार को अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में खेला गया।

 

सेमीफाइनल में वैशाली ने गया टीम को हराया खो-खो प्रतियोगिता में पहले गया और वैशाली के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जहां वैशाली ने गया टीम को पराजित किया। सभी प्रतिभागियों को डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हर किशोर राय ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त भागलपुर की टीम में अनीश कुमार, दिलखुश कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार, राम प्रवेश, ऋषभ राज, विजय कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार, नितीश कुमार, कृष्ण कुमार, टीम कोच गोविंद कुमार एवं टीम मैनेजर राजा इंद्र कुमार रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!