Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

रेल महाप्रबंधक ने समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज रेलखंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने नरकटियागंज रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरन उन्होंने रेलमार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना किया. महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष जोर देते हुए इसके प्रति हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

 

 

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रजापति हाल्ट के निकट समपार 2बी/3ई पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य प्रगति की समीक्षा की.इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!