Monday, September 30, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:सेवाभाव से अंतर्निहित होकर चिकित्सक करें लोगों की सेवा : विधायक

समस्तीपुर।मोहिउद्दीननगर : चिकित्सा की मजबूत नैतिकता से प्रेरित होकर प्रत्येक रोगी का इलाज उसकी आय, जाति या सामाजिक स्थिति की परवाह किए बगैर चिकित्सकों को सेवा भाव से अंतर्निहित होकर करनी चाहिए. स्वास्थ्य सेवा हर इंसान का मूल अधिकार है. केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार विशेष कर गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बातें बलुआही स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर में रविवार को आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही.

 

अध्यक्षता मांडवी धाम फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिओम ने की. इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने करीब 500 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर समुचित चिकित्सीय परामर्श दिया. साथ ही रोगियों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई. शिविर में 9 से 14 वर्ष की आठ दर्जन से अधिक किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया.

 

 

दूसरी ओर एचजे भाभा स्कूल के परिसर में स्वस्थ भारत अभियान के तहत आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने भारत की पौराणिक चिकित्सा पद्धति के महत्व को लोगों के समक्ष रेखांकित किया. इस दौरान 142 रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की गई. पर्यावरण संरक्षण के लिए आगत अतिथियों ने पौधारोपण किया. इस मौके पर डॉ. राजीव रंजन, डॉ. जयेश प्रसाद, डॉ. राजा अनुराग, डॉ. शालिनी, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. कौशल सिंह, डॉ. जेके गिरी, डॉ. अमन कुमार, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. अर्जुन, अंजनी कुमार सिंह, धर्मेंद्र साह, अमित कुमार सिंह गुल्लू, जितेंद्र चौहान, अरुण सिंह, राजीव चौधरी, रवीश कुमार सिंह, लालबाबू पासवान, रुपेश चौधरी, मनोज कुमार सिंह, नवनीत झा मौजूद थे.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!