Thursday, December 26, 2024
Patna

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों को किया गया जागरूक

पटना .सोनपुर मंडल द्वारा सोशल मीडिया ,नुक्कड़ नाटक एवं बैनर तथा पोस्टरों के माध्यम से अक्सर यात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा से संबंधित विषयों पर जागरूक करती रहती है।

 

इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार के निर्देश पर यात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा से संबंधित विषयों पर जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफ़ार्म संख्या एक पर आज किया गया ।

 

इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और गीत संगीत व नाटक के माध्यम से यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम ,क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधाओं के प्रति यात्रियों को जागरूक किया गया। साथ ही टिकट काउंटर पर QR कोड स्कैनर के माध्यम से भुगतान करने पर बरौनी या फिर सोनपुर मंडल में लगने वाले कोच रेस्टोरेंट के लज़ीज़ व्यंजनों पर 5% का फ़्लेट डिस्काउंट के बारे में भी यात्रियों को बताया गया ।

 

इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे के अधिकृत खानपान स्टाल व वेंडरों से हीw खानपान सामग्री ख़रीदने तथा किसी भी प्रकार सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करने इत्यादि विषयों पर यात्रियों को जागरूक किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!