Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा आयोजित,139 पैक्स को कंप्यूटर व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया 

annual general meeting held: समस्तीपुर : केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई. उद्घाटन सहकारिता ध्वज फहरा कर दरभंगा के संयुक्त निबंधक विकास कुमार बरियार ने किया. अध्यक्षता सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने की. संचालन हरिनंदन साहू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया.

 

 

आमसभा में विगत वर्ष की वार्षिक बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि, वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदनों का अनुमोदन, तुलन पत्र व आय-व्यय का अनुमोदन व बजट की स्वीकृति, सूचीबद्ध सनदी लेखाकार से कराये गये अंकेक्षणों का अनुमोदन, नाबार्ड व अन्य वाणिज्यिक बैंकों से प्राप्त लोन का अनुमोदन, दौलतपुर व सिंघिया शाखा के स्थानांतरण का अनुमोदन तथा लोक अदालत के माध्यम से कराये गये समझौतों का अनुमोदन किया गया. अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि वर्तमान में प्रथम चरण में चयनित कुल 139 पैक्स को कंप्यूटर व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दी गई है .

 

 

जिसमे से 75 समितियों के गो लाइव का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मौके पर निदेशक राम कलेवर सिंह, निदेशक राम कुमार झा, निदेशक राम कुमार झा, निदेशक श्याम सुंदर प्रसाद, निदेशक राम कुमार यादव, निदेशक प्रवीण रौशन, निदेशक रंजन पासवान, निदेशक प्रभा कुमारी, निदेशक अंजु देवी, प्रबंध निदेशक बाबू राजा, नाबार्ड के पदाधिकारी अभिनव कृष्ण, पाटलिपुत्र बैंक अध्यक्ष रितेश कुमार, वैशाली बैंक अध्यक्ष सुधि रंजन प्रसाद, अंकेक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार, पूर्व शाखा प्रबंधक श्याम शंकर चौधरी, सुशील चौधरी, मृत्युंजय किशोर ठाकुर, सहायक प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार, लोन पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, पटोरी शाखा प्रभारी राम विनेश दास, शाखा प्रबंधक दौलतपुर जे. शांडिल्य, शाखा प्रबंधक कल्याणपुर विश्वनाथ चौधरी, शाखा प्रबंधक ताजपुर शंकर सिंह, सहायक प्रसार पदाधिकारी शशिकला कुमारी, रूपम कुमारी, समाजसेवी अनंत कुशवाहा, राकेश कुमार ठाकुर तथा राम विनोद पासवान आदि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!