Saturday, November 23, 2024
Patna

पैरासिटामॉल, शुगर, बीपी, गैस समेत 53 दवाइयां टेस्ट में हुईं फेल,दवा लेने से पहले देख ले पूरी लिस्ट

पटना।बुखार होने पर बिना किसी डॉक्टर की सलाह के पैरासिटामोल की गोली खाना आम बात है. अगर आप भी ऐसा करने वालों में से हैं, तो सतर्क हो जायें. देश में दवाओं की गुणवत्ता की निगरानी करने वाले नियामक केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के क्वालिटी टेस्ट में पैरासिटामॉल की गुणवत्ता को स्तरीय नहीं पाया गया है.

 

 

53 दवाओं में जांच में हुई फेल

सीडीएससीओ की ताजा ‘ड्रग अलर्ट लिस्ट’ में 53 ऐसी दवाएं शामिल की गयी हैं, जो उसके क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरी नहीं उतरी हैं. इसका मतलब है कि बाजार में मौजूद ये दवाएं घटिया क्वालिटी की हैं. क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं में पैरासिटामोल के अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर, विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं. इनमें से अधिकतर दवाओं का ज्यादातर भारतीय अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं.

 

गैस और पेन किलर समेत यह दवाई नहीं हुई पास

लिस्ट में एसिड रिफ्लक्स के इलाज के लिए इस्तेमाल होनेवाली पैंटोसिड टैबलेट, दौरे और एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टी विटामिन व कैल्शियम की गोलियां भी हैं. पेट के इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली मेट्रोनिडाजोल भी जांच में फेल हो गयी है. उर्सोकोल 300 टैबलेट भी फेल हुआ है, जो पित्ताशय की पथरी के इलाज में इस्तेमाल होती है. लिवर की कुछ बीमारियों के इलाज में भी यह इस्तेमाल की जाती है.

 

लिस्ट में हेयर ट्रीटमेंट, स्किनकेयर और एंटी-एलर्जिक दवाएं भी

दवाओं की सूची में हेयर ट्रीटमेंट, एंटीपैरासिटिक (परजीवियों के इंफेक्शन में इस्तेमाल होनेवाली दवाएं), स्किनकेयर और एंटी एलर्जिक के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं. सरकार ने कहा कि इन दवाओं के बदले दूसरी दवाएं मार्केट में उपलब्ध हैं. उन पर कोई रोक नहीं रहेगी.

 

गुणवत्ता में मिली कमियां

1.आसानी से घुल नहीं पाना

2. दवा की तय मात्रा नहीं होना

2. निर्माण से जुड़ीं अशुद्धता

 

गैस की दवा पैन डी व शुगर की दवा ग्लाइसिमेट एसआर 500 भी सूची में

दवा कंपनी

 

क्लैवैम 625 एल्केम हेल्थ साइंसेज

मेक्सक्लैव 625 मेग लाइफ साइंसेज

शेलकैल प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर

ग्लाइसिमेट एसआर 500 स्कॉट एडिल फार्मा

विटामिन बी कॉम्प्लेक्स एसोज सॉफ्ट

(विटामिन सी सॉफ्टजेल के साथ)कैप्स प्रा लिमि

रिफैक्सिमिन 550 एमजी लेगेन हेल्थकेयर

पैन डी एल्केम हेल्थ साइंसेज

पैरासिटामोल- 500 कर्नाटक एंटीबायोटिक्स

मॉन्टेयर एलसी प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर

बूफ्लाम फोर्ट ओमेट फार्मा

निसिप एमआर एचएसएन इंटरनेशनल

ओसीफ 500 ओमेट लैब्स प्रा लिमि

निमुसुलाइड यूनीस्पीड फार्मास्यूटिकल्स

पैजिवा-40 ग्नोसिस फार्मास्यूटिकल्स

पैंटोमेड-40 डिजिटल विजन

पैंटोप्राजोल इंजेक्शन केरल मेडिकल सर्विसेज

पैनसेफ ओएफ एंग्लोमेड

Kunal Gupta
error: Content is protected !!