दलसिंहसराय में लोगो ने अपने अपने तरीके से स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दिया श्रद्धांजलि ।
दलसिंहसराय ।भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दलसिंहसराय वासियो ने अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दिया. आर एल महतो बी एड कॉलेज में दो मिनट का मौन रहकर शिक्षक व छात्रों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया. चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार बताया कि संगीत जगत की सिरमौर, भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से देश और संगीत क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.वही महाविद्यालय के डॉ. राम कुमार रमन, डॉ. विवेक दत्त, डॉ. सविता कुमारी,मो. बकर जफीर,केशव चौधरी, उमा शंकर चंदन, निधि नंदा, चंदा कुमारी, निर्मल कुमार चंचल, पल्लव कुमार पारस के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राएं ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दूसरी ओर विजुअल आर्ट द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेश्कर की श्रधांजलि सभा का आयोजन शहर के वार्ड संख्या 6 स्थित एक शिक्षण संस्थान में किया गया.जिसमें दलसिंहसराय के चित्रकारों द्वारा लता जी की व्यक्ति चित्र बनाकर श्रद्धांजलि दी गई.वही चित्रकार मोहम्मद सुलेमान ने लता मंगेशकर के जीवनवृत पर प्रकाश डाला.सभा की अध्यक्षता रमाकांत प्रसाद मोदी ने किया एंव संचलान उत्सव जायसवाल ने किया.पंकज कुमार ,महेन्द्र कुमार,चंद्रमा देवी,रिद्धि बंका,प्रिंसी कुमारी,ईशा कुमारी,अविषि कुमारी,आशी कुमारी,गुड़िया कुमारी आदि कलाकारों ने कुल सात चित्रों का निर्माण किया गया.सभा में उपस्थित रमाकांत प्रसाद मोदी,दीपक कुमार,रूपक कौशल,शैलेश कुमार कानू, संजीव कुमार उत्सव जायसवाल ,प्रणव प्रकाश, नेहा, साक्षी, खुशी,संगीता आदि लोग उपस्थित थे.