Tuesday, September 24, 2024
Patna

BPSC 70th : बीपीएससी ने 1957 पदों केBPSC 70th : बीपीएससी ने 1957 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

 

BPSC 70th CCE:पटना.बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1957 पदों पर भर्ती की जाएगी. बीपीएससी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है. बीपीएससी की ओर से यह नोटिफिकेशन 23 सितंबर 2024 को जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 सितंबर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

इन पदों पर होगी भर्ती

बीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रामीण विकास अधिकारी के लिए सबसे ज्यादा 393 पद और राजस्व अधिकारी के लिए 287 पद उपलब्ध हैं. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा में 200 पद, बिहार पुलिस सेवा में 136 पद और बिहार वित्त सेवा में 168 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी के 125 पद, बिहार रोजगार सेवा के 233 पद और अन्य विभागों के लिए वैकेंसी है.

 

 

18 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू होगी तथा इसकी अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है. इच्छुक अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी ने उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित सभी जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले सारी सूचनाएं और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर लें ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!