Monday, November 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय में उपेंद्र कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत बोले आम जनता का सहयोग रहेगा तो सभी योजना अच्छे से लागू होगी ।

दलसिंहसराय।जदयू पार्टी के संसदीय बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बिहार यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आगमन हुआ.जँहा जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज के नेतृत्व में पूरे जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया.जगह-जगह पर छोटे समूह में लोग फूल माला और बैंड बाजा के साथ मौजूद रहे.उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के बैनर, झंडा एवं पोस्टर  से पाटा हुआ था.हजारों कार्यकर्ता ऊंट, घोड़ा पर सवार होकर बैंड बाजा, नगाड़ा पार्टी एवं साउंड के साथ आर एल महतो बीएड कॉलेज में उनका भव्य स्वागत किया.वहीं बी एड कॉलेज पर प्रशांत पंकज ने उपेंद्र कुशवाहा को तलवार भेंट किया एवं चांदी के मुकुट से सुशोभित किया साथ ही सिक्के से उनको तौला गया.इससे पहले श्री कुशवाहा मुख्तियारपुर सलखन्नी होते हुए पाड़ पंचायत में भी जदयू कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया.फिर डैनी चौक पर जदयू के नेता एवं स्वर्गीय रामाश्रय राय के परिवार के सदस्यों से मिले.वही दलसिंहसराय शहर मे करोना से हुई मौत में पंकज गुप्ता के परिवार के सदस्य से भी मिलेंगे. फिर महावीर चौक पर उनका जदयू नगर के द्वारा स्वागत समारोह में भाग लेते.

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 साल के काम को हर घर तक पहुंचाना है और पार्टी को नंबर एक बनाना है यही हमारा उद्देश्य है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत होते हैं, मेरा काम है कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा करना एवं उनके सुख दुख में साथ रहना.साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी बताया कि कोरोना में मौत से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलना एवं उनके दुख को दूर करना है.साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता का सहयोग रहेगा तो सभी योजना अच्छे से लागू होगी.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, राजकिशोर कुशवाहा, अजल इमाम मालिक, सुभाष सिंह कुशवाहा, गजेंद्र पप्पू, रेखा गुप्ता, मालती कुशवाहा, पूर्व विधायक राम बालक सिंह, दुर्गेश राय, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, राणा गणेश्वर सिंह, अनस रिजवान, लाल बाबू महतो, विजय चौधरी निषाद, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, आदित्य ठाकुर, रामपुकार सिंहा, राम उदगार महतो,राम सकल महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!