Sunday, November 24, 2024
Patna

दरभंगा हवाई अड्डा पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह बनेगा नया टर्मिनल भवन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा 

पटना.दरभंगा एयरपोर्ट पर स्थायी टर्मिनल निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व चयनित स्थल पर क्वाटर, स्टोर रूम, मिट्टीकरण आदि का कार्य चालू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम लगभग 53 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से बनने वाले टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है.

 

जानकारी के अनुसार सालाना 42.5 लाख यात्रियों की क्षमता के मद्देनजर विशाल स्थायी टर्मिनल भवन का निर्माण होना है. पीक आवर में करीब तीन हजार यात्रियों के ठहराव की इसमें व्यवस्था होगी.

 

सात विमानों के ठहराव को लेकर बनेगा एप्रन

एयरपोर्ट पर एक साथ सात विमान के ठहराव के लिये एप्रन का निर्माण होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल पर 60 चेकिंग काउंटर, पांच बैगेज वेल्स एवं 30 स्कैनर लगाए जाएंगे. इंटरनल परिसर में वाहन पार्किंग और एयर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 1200 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. एक दर्जन एक्सरे की व्यवस्था रहेगी. अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा के मद्देनजर टर्मिनल पर कस्टम कार्यालय के लिये जगह छोड़ा जायेगा.

 

 

दो फेज में बनना है नया टर्मिनल भवन

एयरपोर्ट का मुख्य टर्मिनल भवन दो फेज में बनेगा. टर्मिनल पर व्यस्ततम अवधि में तीन हजार यात्रियों की आवाजाही की संभावना रखी गयी है. दरभंगा एयरपोर्ट के लेआउट प्लान के अनुसार स्थायी सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट के दक्षिण होगा और नार्थ-ईस्ट कॉरिडोर यानी एनएच-57 से जुड़ेगा. 24 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर रनवे का विस्तार होगा.

 

 

2027 से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य

आधारभूत संरचना के लिए काम करने वाली अहलूवालिया कॉन्ट्रेक्ट्स को दरभंगा एयरपोर्ट के लिए नये सिविल टर्मिनल के निर्माण का कार्य मिला है. नये टर्मिनल को लेकर लेआउट पहले से तैयार है. 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाना है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!