कला प्रदर्शनी में रिद्धि बंका को प्रथम व ईशा कुमारी को मिला द्वितीय पुरस्कार ।
दलसिंहसराय,शहर के काली स्थान,वार्ड 6 स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में रविवार को विज़ुअल आर्ट फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय वार्षिक कला प्रदर्शनी 2022 का आयोजन समकालीन चित्रकार व पूर्व वार्ड पार्षद मो. सुलेमान के अध्यक्षता में किया गया.वही शनिवार को आये अतिथियों द्वारा रिबन काट कर प्रदर्शनी की शुरुआत की गई थी.वार्षिक कला प्रदर्शनी में कला का प्रशिक्षण मो.सुलेमान द्वारा बच्चों को दिया गया है.आज कला प्रदर्शनी का समापन समारोह का आयोजन आये मुख्य2अतिथि के रूप में प्रख्यात मोटीवेशनल देव मिश्रा,
लक्ष्मी बंका,रूपक कौशल,मीना देवी द्वारा सम्मलित रूप से किया गया.इस दौरान बच्चों की पेंटिंग व कला की तारीफ करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का हुन्नर बाहर आता है और बच्चे पढ़ाई के अलावा कुछ अलग भी सीखते है.ऐसे कार्यक्रम हर महीने बड़े स्तर पर होना चाहिये.
कला प्रदर्शनी में रिद्धि बंका को प्रथम पुरस्कार,ईशा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार और नेहा प्रियदर्शनी व आरती कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.इसके अलावे सभी बच्चों को जिसने इस कला प्रदर्शनी में भाग लिए हैं उनको भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.जिसमें हैं रिद्धि बंका, सिम्मी कुमारी,अभिराज कुमार, अविषि कुमारी ,ईशा कुमारी,अविषि वर्णवाल,साक्षी कुमारी,प्रिंसी कुमारी,गुड़िया कुमारी, नेहा प्रियदर्शी,आशी कुमारी, आरती कुमारी मौजूद थी.मौके पर कृष्णानंद कुमार,उत्सव जायसवाल,पंकज कुमार,मनीष कुमार,अभिषेक वर्णवाल सहित कई लोग मौजूद थे.