Monday, December 23, 2024
Patna

13.5 साल के वैभव ने एक साल में लगा दिए 49 शतक, अंडर-19 में सबसे छोटा क्रिकेटर

पटना.13 साल 5 महीने के वैभव सूर्यवंशी इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम में पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे। एक साल में अलग-अलग टूर्नामेंट में 49 शतक लगाने वाले वैभव ने 4 देशों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अर्द्धशतक लगाया था। लेकिन इस सफलता के पीछे बड़ी वजह उनके पिता संजीव की लगन और मेहनत है।

 

उन्होंने बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर के घर में ही नेट लगवाया और बेटे के पहले कोच बने। उसे 5 साल की उम्र से प्रैक्टिस कराने लगे। दो साल बाद समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला कराया। यहां कोच ब्रजेश झा ने उसे स्थानीय टूर्नामेंट्स में अंडर-19 में खिलाया।

 

10 साल की उम्र से ट्रेनिंग

 

संजीव बेटे को 10 साल की उम्र में पटना की जेनेक्स एकेडमी ले गए, ताकि रणजी खिलाड़ी रहे कोच मनीष ओझा से ट्रेनिंग मिले। इसके बाद बीसीसीआई ने वैभव को नेशनल क्रिकेट एकेडमी, मोहाली के लिए चुना। यहां देशभर से 150 खिलाड़ी पहुंचे। इनमें 25 खिलाड़ी चुने गए। यहीं से वैभव को अंडर-19 टीम के लिए चुना गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!