Monday, December 23, 2024
Patna

रेल प्रबंधक द्वारा मंडल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “राजभाषा संकल्प” दिलाया गया।

पटना.सोनपुर :राजभाषा हिंदी पखवाड़ा-2024 के अवसर पर आज दिनांक 16.09.2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रांगण सोनपुर में श्री विवेक भूषण सूद, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुए मंडल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “राजभाषा संकल्प” निम्न प्रकार दिलाया गया –

 

“हम भारत के नागरिक, संविधान द्वारा स्थापित नियमों के अनुरूप संप्रभुता संपन्न भारत संघ की भाषायी एकता को बनाये रखेंगे तथा जाति, धर्म और प्रांतीयता की भावना से ऊपर उठकर, संविधान की आठवीं

अनुसूची में प्रदत्त सभी प्रांतीय भाषाओं का आदर करते हुए अपना सारा काम-काज हिंदी में करेंगे”।

 

इस अवसर पर श्री योगेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबन्धक ।, श्री प्रमोद कुमार, मुख्य योजना प्रबंधक (गतिशक्ति) सहित मंडल के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

आज से प्रारंभ हिंदी पखवाड़ा में दिनांक 16.09.2024 से दिनांक 30.09.2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

 

 

दिनांक 18.09.2024 को हिंदी टिप्पण प्रतियोगिता, दिनांक 19.09.2024 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता,

दिनांक 20.09.2024 को अधिकारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता, दिनांक 23.09.2024 को कर्मचारियों के लिए हिंदी क्विज प्रतियोगिता एवं दिनांक 25.09.2024 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

दिनांक 30.09.2024 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!