Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:दो युवक को पुलिस ने देशी कट्टा व तलवार के साथ किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बाईक सवार दो युवक को देशी कट्टा व तलवार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि बाईक पर दो युवक किसी क्राइम कि घटना को अंजाम देने जा रहा था.

 

जिसके बाद पुलिस ने दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड में शक के आधार पर एक बाईक सवार को पकड़ा तो उसके पास से देशी कट्टा व तलवार बरामद हुआ!

गिरफ्तार युवक कि पहचान नगरगामा पंचायत के दमदमा निवासी अरुण शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा एवं दिलीप शर्मा के रूप में हुई है.दोनों को कागजी करवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!