Tuesday, December 24, 2024
Patna

मेगा टिकट जांच अभियान में 2 हजार 736 लोग पकड़ाये, वसुला गया जुर्माना 

पटना :मेगा टिकट जांच अभियान में बिना टिकट पाए गए 2 हजार 736 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कूल 12 लाख 43 हजार 925 रुपए वसूल किए गए

 

 

बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

 

इसी क्रम में सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार के मॉनीटरिंग में टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग- अलग समूह बनाकर मंडल के विभिन्न रेल खंडों में दिनांक 13/9/24 को सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई। इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच, पैंट्री कार तथा अवैध वेंडरो की भी जांच की गई। साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया ।

 

 

मेगा टिकट जांच के दौरान 1 दिन में बिना टिकट पाए गए 2w हजार 736 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कूल 12 लाख 43 हजार 925 रुपए वसूल किए गए।रेल प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाएं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!