Thursday, December 26, 2024
Patna

Vande Bharat:बिहार की 3 वंदे भारत ट्रेनों का रविवार को उद्घाटन होगा, जानिए कब कहां होगा ठहराव…

पटना।बिहार में तीन वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) अब दौड़ने लगेगी. 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. गया-नवादा-किऊल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच चलने वाली वंदे भारत, दुमका होकर भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत और गया- हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ किया जायेगा. 15 सितंबर को कुल छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार से चलने वाली इन तीन ट्रेनों का शुभारंभ किया जायेगा.

 

 

गया-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत गया से 11:00 बजे खुलकर 12:05 बजे कोडरमा, 13:25 बजे पारसनाथ, 14:30 बजे धनबाद, 15:40 बजे आसनसोल, 16:25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 18 सितंबर से 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा.Vande Bharat:

 

देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

इसी तरह 02249 बैधनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का उद्घाटन स्पेशल बैधनाथ धाम से 11:00 बजे खुल कर 11:15 बजे जसीडीह, 13:20 बजे किऊल, 15:15 बजे नवादा, 16:25 बजे गया, 18:15 बजे सासाराम व 19:55 बजे डीडीयू रुकते हुए 21:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. अगले दिन 16 सितंबर से 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित होगा.

 

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुक्रवार को सफल रहा. रविवार को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस ट्रेन को बांका होकर चलाया जा रहा है. रविवार को यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी. भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11:30 बजे बाराहाट, 12:05 बजे मंदार हिल, 13:10 बजे हंसडीहा, 13:50 बजे नोनीहाट, 14:35 बजे दुमका, 15:55 बजे रामपुरहाट, 17:00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20:00 यानी रात 8 बजे हावड़ा जाएगी. यह ट्रेन 17 सितंबर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी. 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा का सफर लोग करेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!