जा रहे हैं.. पटना में युवक ने फेसबुक Live आकर गंगा नदी में लगाई छलांग,गर्लफ्रेंड को बताया इसका दोषी..
पटना.बिहार की राजधानी पटना में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर गंगा नदी में छलांग लगाकर सुसाइड कर ली. उसने लाइव वीडियो में अपने पिता, भाई और अपनी गर्लफ्रेंड को दोषी ठहराया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक के शव की तलाश कर रही है. नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से युवक के शव को तलाशने में दिक्कतें आ रही हैं. युवक के परिजन इसे हादसा बता रहे हैं. युवक का फेसबुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक ने फेसबुक लाइव आकर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट पर गंगा नदी में छलांग लगाई है. उसका नाम अमित यादव हटेला बताया जा रहा है. घटना बुधवार की है. देर शाम तक नदी में एसडीआरएफ की टीम उसे तलाशती रही. गुरुवार को भी युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की लाइव वीडियो में कही गईं बातें और परिजनों के बयान में विरोधाभास नजर आ रहा है.
फेसबुक पर आया लाइव और लगा दी छलांग
सुसाइड से पहले 28 वर्षीय अमित कुमार यादव उर्फ हटेला ने फेसबुक लाइव आकर अपना दर्द बयान किया था. उसने बताया था कि संपति विवाद में उसके पिता और भाई ने उसके साथ मारपीट की है. साथ ही अपनी प्रेमिका को भी दोषी बताया है. फेसबुक लाइव में युवक कहता नजर आ रहा है कि ‘एक नंबर सीन है गाइज. गंगा मइया हमको बुला रही है आवो तुम.’ इस बीच वह गाली देता दिख रहा है. उसने आगे कहा कि गंगा मईया हमको बोल रही है. जा रहे हैं गाइज. आप लोग खुश रहिए. हमरा जइसन वन पीस पैदा लिए हैं.
बाप-भाई और गर्लफ्रेंड पर लगाए आरोप
अमित ने वीडियो में अपने पिता बैजनाथ यादव और छोटे भाई ईशु पर संपति विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं उसने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर उसे भी दोषी बताया है. इधर, मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और युवक के पिता बैजू प्रसाद यादव ने आत्महत्या की घटना से इनकार करते हुए इसे हादसा बताया है. पिता का कहना है कि अमित गंगा नदी के बीच मे स्थित पेड़ पर चढ़कर फोटो व वीडियो बना रहा था. अचानक उसका पेड़ पर से पैर फिसल गया और वो गंगा नदी में गिरकर डूब गया.