Monday, November 25, 2024
Samastipur

स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन:समस्तीपुर में लोगों ने जमकर की नारेबाजी,ठगी करने का आरोप

“समस्तीपुर इलाके में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की विरोध में इंकलाबी नौजवान सभा आरवाईए बैनर तले गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकालकर पूसा विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

 

प्रदर्शन के दौरान स्मार्ट मीटर की बाध्यता खत्म करो, उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजना बंद करो, 24 घंटे बिजली का प्रबंध करो, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त करो, पंचायत स्तर कैंप लगाकर बिजली बिल सुधार करने का नारा लगाया। कार्यक्रम का नेतृत्व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया।

 

मीटर नहीं लगवाने पर जोर जबरदस्ती कर रही विभाग

 

सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि जब से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा है तब से अनर्गल बिजली बिल आना शुरू हो गया है। अब जब लोग फर्जी बिजली बिल के कारण से रूबरू हो चुके है और स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं तो बिजली विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जोर जबरदस्ती कर रही है। जो निंदनीय है। सबसे बड़ी विडंबना यह है की बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य होने के बावजूद यहां अन्य विकसित राज्यों के तुलना में बिजली दर बहुत महंगा है। महंगी बिजली दर का भुगतान करने के बाद भी प्रखंड एवं जिलावासियों को बिजली के आंख मिचौली का सामना करना पड़ता है।

 

डिजिटल मीटर लगते ही बिजली बिल में बढ़ोत्तरी

 

उन्होंने कहा जिस वक्त 100 वाट्स का बल्ब उपयोग में था उस समय मात्र 150-300 रुपए बिल आता था। अब जब 9-10 वाट्स के एलइडी बल्ब का जमाना है तो बिजली बिल घटने के बजाय और चार गुना बढ़ गया है। गरीब गुरबे लोग इतनी महंगी बिजली दर चुकाने के स्थिति में नहीं है।‌ सभा को संबोधित भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि प्रीपेड मीटर तेज चलने की लगातार खबर आ रही है। पहले उपभोक्ताओं का बिजली बिल 250-300 रूपए बिल आता था, डिजिटल मीटर लगते ही उनका बिल 500 रुपए का बिल आने लगा।

 

मौके पर आरवाईए नेता बिट्टू कुमार, गणपत कुमार, विक्की शाह, अविनाश वर्मा, राजा कुमार, दीपक कुमार, संजीत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार, गोलू कुमार, भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, महेश सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेश कुमार व श्रवण कुमार, अमृता देवी, सरिता देवी, संगीता देवी सुनीता देवी, संजू देवी, संजीव झा, जितेंद्र महतो, चुन्नू महतो अन्य दर्जनों नौजवानों उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!