Tuesday, December 24, 2024
Patna

पटना एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम लगा, पता चल जाएगा कितना है फॉग

पटना एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक वेदर आब्जर्विंग सिस्टम लग गया है। इससे प्लेन के टेकऑफ और लैंडिंग के समय मौसम का रियल टाइम मॉनिटरिंग होने लगा है। इसे एयरपोर्ट के शुरू और अंत दोनों छोर पर लगाया गया है। मौसम विभाग केन्द्र पटना के निदेशक आनंद कुमार ने बताया कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर दृष्टि नाम से उपकरण लगा था। वह केवल मौसम की विजिबिलिटी बताता था।

 

लेकिन ऑटोमेटिक वेदर आब्जर्विंग सिस्टम लग जाने से वातावरण का तापमान, विजिविलिटी, हवा की दिशा, स्पीड, दबाव और बादलों की सघनता को बताने लगा है। उन्होंने बताया कि किसी फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए सतह का तापमान, हवा का दबाव और बादलों की अवस्था के साथ हवा का दिशा की स्थिति संतुलित होना जरूरी होता है। ऑटोमेटिक वेदर आब्जर्विंग सिस्टम से एक से दो मिनट के मौसम की हर जानकारी पायलट तक पहुंच जाएगी। इससे लैंडिंग और टेकऑफ दोनों ही सुरक्षित होगा।

 

ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम के फायदे

 

हवा की गति, हवा की दिशा और परिवर्तनशील हवा की दिशा

तापमान और ओस बिंदु

आकाश की स्थिति, बादलों की ऊंचाई और वर्षा का संचय

वर्षा के प्रकार (जैसे बारिश, बर्फ, बूंदाबांदी) की पहचान

बादल से ज़मीन तक तूफान का पता लगाना

Kunal Gupta
error: Content is protected !!