Monday, December 23, 2024
Begusarai

बछवाड़ा में बेटे व बहू ने वृद्ध मां को मारपीट कर घर से निकाला, थाना में लगाई न्याय की गुहार 

बेगूसराय :बछवाड़ा.थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित मां ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मां ने आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरा पुत्र कृष्ण चंद्र झा बहू संगीता कुमारी पौत्र वरदान सुमन मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखा एक लाख पचास हजार रुपए जो मैं जमीन बेचकर रखी थी निकाल लिया । साथ ही मेरी छोटी बहू का करीब तीन भरी के सोने का हार एवं एक भारी के सोने का टीका ले लिया। घर में रखा मेरा पासबुक,आधार कार्ड,जमीन के सारे कागजात दस्तावेज जला दिया।

 

उन्होंने बताया कि मैं बेगूसराय डॉक्टर यहां इलाज के लिए गई थी मुझे मेरा पौत्र वरदान सुमन फोन पर धमकी दिया कि जो करना था कर दिए अब तुम आओ तुम्हारा दाहसंस्कार के लिए पेट्रोल खरीद कर रखे हैं। उन्होंने बताया मेरे पुत्र ,बहू एवं पौत्र जो मुझे हमेशा मारपीट करता है, खाना भी नहीं देता है। मेरा छोटा बेटा एवं बहू भी बाहर है। जब वह आते हैं तो उनके साथ रहने पर उनके साथ भी मारपीट करता है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर हम घर जाएंगे तो वह लोग मेरी हत्या भी कर सकते हैं। मामले में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद दोषी व्यक्ति पर करवाई की जायगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!