पांच सूत्री मांगो को लेकर बीड़ी मज़दूर यूनियन के कर्मियों ने एस.के.नसिरउद्दीन बीड़ी कम्पनी दलसिंहसराय में किया प्रदर्शन
दलसिंहसराय की खबर! सदर सव डिवीज़नल बीड़ी मज़दूर यूनियन की ओर से एस.के.नसिरउद्दीन बीड़ी कम्पनी दलसिंहसराय के हेड कार्यालय पर मज़दूरो के प्रमुख पांच सूत्री मांग को लेकर बीड़ी मज़दूरों ने धरना दिया.इससे पहले महावीर चौक से जुलुस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मांगो से होते हुए नारा लगाते हुए कंपनी के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठा.जुलुस का नेतृत्व राम बिलास शर्मा,शंकर राम, मो उस्मान, तिरपीत राय कर रहे थे।
धरना स्थल पर एक प्रतिरोध सभा पवन कुमार आज़ाद की अध्यक्षता में हुईं.सभा को सीपीआई के अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर,बिहार राज्य के उपाध्यक्ष शिवचंद्र महतो, विष्णुदेव दास जगदेव दास, मो यूनुस,शंकर राम आदि वक्ताओ नें विस्तार से कंपनी,लाइसेंसी एवं बीड़ी मज़दूरो के समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की मजदूरों का माँग जायज है।
इसे मानना चाहिए मांगो में बीड़ी श्रमिको को पी.एफ.( कर्मचारी भविष्य निधि) योजना में नाम जोड़ने में धांधली बंद किया जाए, नए मजदूरों का नाम पीएफ में जोड़ा जाए,श्रमिकों को सप्ताह में 6 दिन काम दिया जाए,प्रति मजदूर को कम से कम 1000 बीड़ी बनाने का कच्चा सामान दिया जाए,जैसा पत्ता वैसा दर लागू किया जाए,बीड़ी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाए,कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत सेवा निर्वित मजदूरों का पेंशन 30 दिनों के अंदर दिलाने की गारंटी की जाए. वही धरना के उपरांत पांच सदसीय प्रतिनिधि मण्डल जोनल इंचार्ज को मांग पत्र सौपते हुए जल्द से जल्द मांगो को मानने की बात कही.