Tuesday, December 24, 2024
Muzaffarpur

एमआइटी के टशनबाजों ने दिखाया दमखम,जीता प्रथम स्थान

 

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा स्थित एक माॅल में आयोजित कॉलेज के टशनबाज कार्यक्रम में एमआइटी के स्टूडेंट्स ने अपना दमखम दिखाया. रेड एफएम के कॉलेज के टशनबाज प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के विभिन्न कॉलेजों से कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

 

 

इसमें सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, कविता, ग्रुप डांस व इंस्ट्रूमेंटल प्रदर्शन जैसी कई कलात्मक विधाओं में प्रस्तुति दी गयी. इस प्रतियोगिता में एमआइटी की टीम स्नेहा एंड ग्रुप (ग्रुप डांस) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबको मुग्ध कर दिया. उन्हें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

 

 

एमआइटी के हिमांशु राज ने अपने मनमोहक इंस्ट्रूमेंटल परफॉर्मेंस से सबका ध्यान आकर्षित किया. वहीं मोहित ने अपने सोलो डांस प्रदर्शन से दर्शकों को झुमाया. एमआइटी के केशव कांत मिश्रा व शिवम पाठक की जुगलबंदी ने भी मंच पर समा बांध दिया. इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी व कैश से सम्मानित किया गया. एमआइटी की टीम को सफलता मिलने पर कॉलेज की ओर से बधाई दी गयी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!