इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने रोकी ट्रेन,मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद ऐसा रोका ट्रेन,हजारों यात्रियों की जान बचाया
पटना।डुमरांव . बिहार में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन में सफर कर रहे हजारों यात्रियों की जान बचाया. रविवार को जैसे ही ट्रेन डुमरांव स्टेशन से खुल कर अगले स्टेशन के लिए जा रही थी कि इसी दौरान टुडीगंज स्टेशन पार करने के एक मिनट बाद ट्रेन की कपलिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो भागों में बट्ट गयी. यह संयोग रहा कि इस हादस में कोई हताहत नहीं हुआ. कपलिंग टूटने से तेज आवाज के साथ यात्रियों को झटका लगा. इसके बाद ट्रेन की बोगियों में सफर कर रहे यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए धक्का-मुक्की कर ट्रेन से बाहर निकलने लगे.
तो वही कई लोग इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकल गए. इस हादसा में यात्रियों की चीख पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गई जबकि तेज झटका व यात्रियों का चीख पुकार सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन को रोक कर देखा तो ट्रेन दो भागों में बट गयी थी. कोच नंबर एस 7 तथा एस 6 के बीच में स्थित कपलिंग टूटा. जिससे इंजन के साथ लगे 13 कोच पिछले भाग से लगभग 100 मीटर आगे निकल गया था. वहीं कोच नंबर एस 6 में बैठे यात्री अभिजीत सिंह ने बताया कि कपलिंग टूटने के दौरान तेज आवाज के साथ जोरदार झटका लगा. जिसके बाद कोच के अंदर लोगों में चींख पुकार व आफरा तफरी मच गया.
वही घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिए. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना कैसे हुई ये जांच के बाद ही पता चला पायेगा. वहीं रविवार की सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर टूड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच डाउन रेल मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मगध एक्सप्रेस रघुनाथपुर से 2 बजकर 25 मिनट पर इस्लामपुर के लिए खुली. इसके बाद बाद इस मार्ग पर पटना के लिए छपरा-भागलपुर सूरत एक्सप्रेस गुजरी.
हादसा के बाद इस मार्ग पर कुल 3 घंटा 10 मिनट रेल परिचालन बाधित रहा. विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी रही. रेल में सफर कर रहे विजय कुमार सिंह, आशीष कुमार, मनोज राय,लालती देवी, संतोष प्रसाद और सोनी ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ. उस दौरान ट्रेन में तेज आवाज गूंजी. इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गया. हालांकि दो भागों में विभाजित बोगियों को जैसे ही रघुनाथपुर स्टेशन पर लाकर जोड़ने का काम किया जा रहा था. उसी वक्त तेज बारिश शुरू हो गयी. जिस कारण मगध एक्सप्रेस के बोगियों को जोड़ने में डिरेल हुआ. हालांकि रेलकर्मी तेज बारिश में भींगकर काम करते रहे. वही एस-6 बोगी को यहां अलग कर उसे रेलकर्मी ठेलकर आगे ले आए.