Monday, December 23, 2024
Patna

Vande Bharat Express:टाटा-बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज, 15 सितंबर को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Express:पटना :जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाले टाटा-बरहमपुर और टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत टाटा-बरहमपुर ट्रेन (Tata Berhampur Vande Bharat Express) का ट्रायल रविवार को होगा. उसी टाइम इसे चलाया जायेगा, जिस समय इस ट्रेन को चलाना प्रस्तावित है. 15 सितंबर को दोनों ही ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरी झंडी दिखायेंगे. टाटा-पटना और टाटा-बरहमपुर ट्रेन को लेकर सारी तैयारी की गयी है.

 

 

सुबह 5.20 बजे खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

करीब 110 की स्पीड से ट्रायल होगा. इसमें यात्रियों को जाने की इजाजत नहीं है. सिर्फ रेलवे के अधिकारी ही इसमें रहेंगे. स्पीड की स्थिति और कहां क्या परेशानी है, उसका आकलन करने के बाद ही इस ट्रेन को चालू कराया जायेगा. टाटा-बरहमपुर सुबह 5.20 बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी और बरहमपुरर से उसी दिन दोपहर 3.00 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इसके बाद 10 सितंबर को टाटा से पटना और पटना से टाटा का ट्रायल होगा. ट्रायल के दौरान डीआरएम समेत तमाम वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इन दोनों ट्रेनों के ट्रायल के बाद 15 सितंबर को ही रवाना किया जायेगा.

 

टाटा-ब्रह्मपुर : रूट और समय

सुबह 5.20 बजे – टाटानगर से खुलेगी

सुबह 6.10 बजे – चाईबासा

सुबह 7.00 बजे – डांगुवापोसी

सुबह 7.43 बजे – बांसपानी

सुबह 8.30 बजे – नयागढ़

सुबह 8.54 बजे – क्योंझरगढ़

सुबह 9.34 बजे – हरीचंदनपुर

सुबह 10.35 बजे – जखपुरा

सुबह 11.23 बजे – कटक

दोपहर 11.57 बजे – भुवनेश्वर

दोपहर 12.17 बजे – खुर्दा रोड

दोपहर 1.37 बजे – बालुगांव

दोपहर 2.30 बजे – बरहमपुर

 

बरहमपुर-टाटा : रूट और समय

दोपहर 3. 00 बजे- बरहमपुर से खुलेगी

दोपहर 3.37 बजे – बालुगांव

शाम 4.29 बजे – खुर्दा रोड

शाम 4.50 बजे – भुवनेश्वर

शाम 5.20 बजे – कटक

शाम 6.12 बजे – जाखरपुर

शाम 7.14 बजे – हरीचंदनपुर

रात 8.16 बजे – क्योंझरगढ़

रात 8.48 बजे – नयागढ़

रात 9.11 बजे – बांसपानी

रात 9.53 बजे – डांगुवापोसी

रात 10.43 बजे – चाईबासा

रात 11.55 बजे – टाटानगर पहुंचेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!